क्या आप जानते हैं कि सफल व्यक्ति रात में सोने से पहले क्या करते हैं?
क्या वह एक साधारण व्यक्ति की तरह बिना किसी planning के सो जाते हैं या वह सोने से पहले कुछ ऐसी Activities करते हैं जो उनको एक सफल व्यक्ति बनाने में सहायता करती हैं?
यह बात तो निश्चित है कि सफल व्यक्ति सोने से पहले साधारण व्यक्ति अलग कुछ Planning और Activities करते हैं।
मैंने कई सफल लोगों से फ़ोन पर या उनसे मिलकर बात की तो उन लोगों ने कुछ ऐसी Activities के बारे में बताया जो वह रात को सोने से पहले करते हैं।
सोने से पहले क्या करें?
What to do before sleeping?
अपने इस Article में आपको मैं उनके द्वारा बतायी गयी Activities और Planning को Share करना चाहता हूँ। आप भी इन Activities और Planning को अपना सकते हैं–
सफल व्यक्ति अच्छी किताबें पढ़ते हैं
(Successful People Read Good and Useful Books)
सफल व्यक्ति रात को सोने से पहले अच्छी किताबों को पढ़ते हैं। यह Books उनके Business से Related हो सकती हैं , उनके Career से Related हो सकती हैं।
इसके अलावा Motivational Books, Successful लोगों की Biography और Autobiography भी पढ़ी सकती है जो किसी के भी जीवन में सफल होने के विचारों को देती हैं।
ऐसी किताबों को पढ़ना सफल व्यक्ति के जीवन का एक जरूरी हिस्सा होता हैं क्योकि इन किताबों से उन्हें Positive Energy मिलती है जिसका उपयोग वह अपने काम में करते हैं।
सफल व्यक्ति डायरी लिखते हैं
(Successful People Write Daily Diary)
अधिकतर सफल व्यक्ति रात को सोने से पहले डायरी लिखते हैं। इस डायरी में वह अपने अच्छे विचारों को लिखते हैं। पूरे दिन क्या क्या किया , इस बात को लिखते हैं। आगे के जीवन की Planning को भी डायरी में लिखा जा सकता है।
डायरी एक सफल व्यक्ति के जीवन का एक जरूरी हिस्सा होता है क्योकि डायरी लिखने से ही पता चलता है कि आज के दिन कितने अच्छे काम किये , कितने कार्यों को और अधिक अच्छा किया जा सकता था , दिन में जो Free Time मिला उस Free Time का Use किस तरह किया जा सकता था , आदि।
सफल व्यक्ति अगले दिन की योजना बनाते हैं
(Successful People Make Plan for Next Day)
सफल व्यक्ति एक दिन पहले ही रात को सोने से पहले अगले दिन की योजना बना लेते हैं। अगले दिन कहाँ जाना है , क्या करना है, किन लोगों से मिलना है , इन सभी चीजों की Planning पहले ही कर ली जाती है।
इसके अलावा अगले दिन कौन से कपड़े पहनने हैं , कौन से Documents को साथ लेकर जाना है , कौन सी अन्य चीजें घर से साथ लेकर जाना है ,यह सब कुछ पहले ही प्लान कर लिया जाता है।
इस तरह की Planning से बहुत फायदा होता है। इस Planning से कोई भी चीज Miss नहीं होती है और अगले दिन क्या करना है , यह भी पता रहता है।
सकारात्मक विचार और सकारात्मक वातावरण को बनाना
(Create Positive Thinking and Positive Environment)
सफल व्यक्ति रात को सोने से पहले अपने Mind में केवल Positive Thinking रखना पसंद करते हैं। इसके अतिरिक्त सफल व्यक्ति रात को सोने से पहले अपने आस-पास के वातावरण को Clean और Positive बनाते हैं।
इस सभी चीजों को करने से नींद भी अच्छी आती है और मन को शांति व सुकून भी मिलता है। Positive Thinking को बनाने के लिए सफल व्यक्ति Meditation का Use करते हैं, अपने मनपसंद गाने भी धीमी आवाज में सुनते है और Motivational Books पढ़ते हैं।
सफल व्यक्ति गहरी और पर्याप्त नींद लेते हैं
(Successful People Take Deep and Sufficient Sleep)
सफल व्यक्ति रात में गहरी और पर्याप्त नींद लेते हैं। गहरी और पर्याप्त नींद अगले दिन के लिए एक अच्छा Energy Source होती है। इससे अगले पूरे दिन शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है और थकान भी कम महसूस होती है।
यदि रात को गहरी और पर्याप्त नींद नहीं ली जाये तो अगला पूरा दिन सुस्ती भरा बीतता है और कोई भी कार्य सही से पूरा नहीं हो पाता है। अतः गहरी और पर्याप्त नींद बहुत आवश्यक है।
Thanks sir for this important tips
Insan ko faltu visar nahi karna chahiye hamary power energy hmara maind hota hai
Thanks aapne achi prenaie di hai
thanks for success tips
Aapka ye lekh hame bahut pasand aaya aaur in se bahut parerna bhi mila aapko hamare or se thanks
आपके सुंदर विचारों की गाथा हमारे लिए महान पथ प्रदर्शक साबित हो रही है।हमारा भटकता हुआ मन अब किनारों पर आ पहुँचा है।जो उलझनो से भरी लहरों से लडता हुआ था।कौन है जो मेहनत कडी मेहनत के बल से परिश्रम करके खुद को सफल बनाने मे न लगा हुआ हो।सभी है।
सबकी सोच अलग,सबके काम अलग…सफलता के लिए…..
mai sabhi lekh ko dhayan padhta hu lekin us par amal nahi kar pata hu
जिन्दगी की अनमोल वचन
ये वक्त भी गुजर जायेगा ।।।
बहुत -बहुत धन्यवाद |
अक्सर लोग मुश्किलों से घबरा कर चुनौतियों का सामना करना ही छोड़ देते हैं। किसी काम में थोड़ी सी विफलता हाथ लगती नहीं कि उस काम से पीछे छुड़ाने लगते हैं और हाथ पर हाथ धरे बैठ जाते हैं। लेकिन जिंदगी में कितनी भी बड़ी बाधाएं आएं उनसे घबराना नहीं चाहिए। जिंदगी का दूसरा नाम ही चुनौैति।
बिलकुल सही कहा आपने गुरदीप जी….. जिंदगी का दूसरा नाम चुनौती है….. लेकिन अगर हम सफल लोगों से कुछ सीख लें तो चुनौती का सामना करना आसान हो जाता है।
अक्सर लोग मुश्किलों से घबरा कर चुनौतियों का सामना करना ही छोड़ देते हैं। किसी काम में थोड़ी सी विफलता हाथ लगती नहीं कि उस काम से पीछे छुड़ाने लगते हैं और हाथ पर हाथ धरे बैठ जाते हैं। लेकिन जिंदगी में कितनी भी बड़ी बाधाएं आएं उनसे घबराना नहीं चाहिए। जिंदगी का दूसरा नाम ही चुनौैति।
Very well said.. thanks for sharing this
Thanks Dev ji…….
प्रिय अमूल्य जी, बहुत अच्छा लिखा आपने. एक अच्छी बात बताने के लिए धन्यवाद. वैसे सफल व्यक्ति हमेशा सफल व्यक्तियों की संगति में रहने का प्रयास भी करते हैं क्योंकि इससे उन्हें हमेशा आगे बढ़ते रहने कि प्रेरणा मिलती है. आपकी पोस्टें हमें सफलता की दिशा में अग्रसर करतीं हैं. बढ़िया टिप्स दिए हैं आपने. क्या आपके द्वारा अंग्रेजी में लिखे कुछ टिप्स का हिंदी अनुवाद मिल सकता है?
अनिल साहू जी…. आपको यह टिप्स अच्छे लगे … आपका बहुत धन्यबाद ! मैंने अपने अंग्रेजी ब्लॉग alltopsecret का हिंदी अनुवाद नहीं किया है। जब हिंदी अनुवाद करूँगा तो आपको बता दुंगा।
Excellent tips for life if person follow above mentioned rules in life. He definately success in life. Rajeev Sharma
Excellent tips for life if person follow above mentioned rules in life. He success in life in every front.
sir, in sabhi chijo ke liye thank you.