Poems For Kids In Hindi | बच्चों की कविताएं

Poems For Kidsछोटे छोटे बच्चे बड़े नटखट और प्यारे होते हैं। अपने छोटे से दिल में सबके लिए प्यार संजोए होते हैं। न किसी से उन्हें बैर होता है और न ही किसी को पराया समझते हैं।

ऐसे खुशमिजाज और सच्चे बच्चों के लिए कविता (Poems For Kids In Hindi) लिखना एक गर्व भरी बात होती है।

poems for kids hindi
Poems For Kids

Children’s Day (बाल दिवस) पर बच्चे जब सज कर अपने स्कूल जाते हैं तो मानो ऐसा लगता है जैसे छोटे छोटे परियों के देश से आये मुस्कुराते हुए और दिल में प्यार लिए हुए लोग चले ही जा रहे हैं। इसलिए आज ऐसे प्यारे बच्चों के लिए कविता (Poems On Kids) लिखने का मन हो गया।

हिंदी कविता (Hindi Poems) में बच्चों के लिए बहुत प्यारे प्यारे शब्दों की माला बनाकर उन्हें कविता का रूप देना किसी महान कार्य से कम नहीं लगता।

सोचो यदि यही हिंदी कविताएँ (Poems in Hindi) बच्चे अपने मुँह से पढ़कर सबके सामने सुनाएँ तो ऐसा लगेगा जैसे आसमान से फूलों की बारिश हो रही हो।

तो आज मैं छोटे बच्चों के लिए कविताएं (Small Poems For Kids) लिख रहा हूँ जिसमे एक कविता हिंदी वर्णमाला (Poem On Hindi Alphabet) को लेकर बनायीं गई है और बाकी Short Hindi Poems लिखी गयी हैं।

आशा करता हूँ कि इस दुनिया के सभी बच्चे भविष्य में सफलता प्राप्त करें। वैसे बच्चे भविष्य में बच्चे क्या बनेंगे यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने बच्चों को क्या बनाना चाहते हैं!!!

मुझे पूर्ण आशा है कि बच्चों के लिए हिंदी कविता (Poem About Kids In  Hindi) आपको और बच्चों दोनों को बहुत पसंद आएँगी। कृपया इन “Best Hindi Poems On Kids” को बहुत ध्यान से पढ़िए और इनकी मासूमियत में खो जाइये–

Poems For Kids On Hindi Alphabet

क से कबूतर उड़ गया,

ख से खरगोश फुदक गया,

ग से गमला टूट गया,

घ से घर नया मिल गया,

ङ से कुछ भी ना मिला।

———******——–

च से चम्मच चम चम चम,

छ से छाता छम छम छम,

ज से जहाज उड़ाऊंगा,

‌झ से झंडा फहराऊंगा,

ञ से फिर कुछ‌ ना मिला।

———******——–

ट से टमटम टक टक टक,

ठ से ठठेरा ठक ठक ठक,

ड से डमरू डम डम डम,

ढ से ढोलक ढम ढम ढम,

ण से फिर कुछ ना मिला।

———******——–

त से तरबूज मैं खाऊंगा,

थ से थरमस मैं लाऊंगा,

द से दवात दादा जी लाए,

ध से धनुष राम जी उठाए,

न से नदी बहती ही जाए।

———******——–

प से पतंग उड़े आकाश,

फ से फल हैं मेरे पास,

ब से बत्तख सैर करे,

भ से भगत भजन करे,

म से मछली मौज करे।

———******——–

य‌ से यम मृत्यु के देवता,

र से रवि‌ रोशनी देता,

ल से लट्टू नाचे गोल गोल,

व से वकील के मीठे बोल,

श से शरबत चीनी का घोल।

———******——–

ष से षट्कोण समझो प्यारे,

स से सपेरा बीन बजाए,

ह से हल किसान चलाए,

क्ष से क्षमा करो प्यारे,

त्र ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌से त्रिभुज सीखो प्यारे,

ज्ञ से ज्ञानी बन जाओ प्यारे।

Short Poems For Children In Hindi

(1)

हवाई जहाज, हवाई जहाज,

उतारो मेरे छत पर आज,

रोज छत से जाते हो,

मुझको तुम चिढ़ाते हो,

मैं जब बड़ा हो जाऊंगा,

तुमको ही उड़ाऊंगा।

——-******——

(2)

एक रंगीली तितली,

स्मार्टफोन लेके निकली,

खाए पुचका और कुल्फी,

5-5 मिनट पे ले सेल्फी।

——-******——

(3)

टिक टिक करती चलती घड़ी ,

छुक छुक करती है रेलगाड़ी,

धीमे धीमे चले बैलगाड़ी,

तेज तेज हो पढाई हमारी।

——-******——

(4)

ये मेरा प्यारा रोबोट,

करे मेरी बाते नोट

मुझे कहानियां सुनाए,

मेरा ये मन बहलाए।

——-******——

(5)

पानी की रानी मछली,

रंग बिरंगी तितली,

पूँछ कटी छिपकली,

मछली पानी में रहती है,

तितली फूल पे बैठती है,

छिपकली दीवार पे चिपकती है।

——-******——

(6)

प्याले में दादा जी पीते चाय,

दूध देती काली गाय,

गाय के सिर पर मुकुट है,

दादा के चाय में बिस्कुट है।

——-******——

(7)

दादी ऊन वाले स्वेटर बुनती है,

मां चावल से कंकड़ चुनती है,

आंटी के हाथ में लैपटॉप है,

दीदी बिल्कुल चुपचाप है।

————-*******————

बच्चों के लिए और कविताएं आप यहाँ पर पढ़ें–

Poems For Children In Hindi | बच्चों के लिए कविताएं

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

बच्चों के लिए कविता (Poem For Kids In Hindi), यह कविता हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

————-*******————

दोस्तों! यह Best Poems For Kids In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Baccho Ke Liye Kavitayen आपको अच्छी लगीं तो आप इन बच्चों के लिए हिंदी कविताओं को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

3 thoughts on “Poems For Kids In Hindi | बच्चों की कविताएं”

Leave a Comment