समय (Time) एक अजूबा है। यह हमेशा चलता रहता है। सभी लोग समय को चाहते हैं।
सबसे मजेदार बात यह है कि सभी बहुत सारा समय चाहते हैं क्योंकि लोगों के पास आज के समय में सबसे बड़ी कमी समय की ही है लेकिन सच्चाई यह भी है कि यही लोग समय को बहुत बर्बाद (Waste) भी करते हैं अर्थात जिसे सबसे ज्यादा चाहते हैं उसे ही सबसे ज्यादा गवांते भी हैं।
यदि एक बार समय चला गया और आपने उसका सही उपयोग नहीं किया तो समझ लीजिये आपको बाद में बड़े अफ़सोस के साथ यह कहना पड़ेगा कि- “काश! मैंने उस समय को न बर्बाद किया होता तो आज मैं कुछ होता।”
यदि एक बार समय चला जाता है तो फिर अफ़सोस (Regret) के अलावा और कुछ बाकी नहीं रहता।
समय आपकी लाइफ का सबसे कीमती गिफ्ट है जो God ने सभी को समान रूप से दिया है। अब यह आपके ऊपर है कि आप उसका उपयोग कैसे करते हो।
ध्यान देने वाली बात यह है कि समय का हर पल आपके लिए एक अवसर (Opportunity) है और इस अवसर का फायदा उठाकर आप कुछ भी अच्छा हासिल कर सकते हैं।
यदि आप हर पल का सही उपयोग कर पाते हैं तो आपको सफलता की ऊंचाइयों को छूने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन यदि आप नदी की तरह बहते हुए समय का उपयोग नहीं कर पाए तो एक समय ऐसा आएगा जब आपको न चाहकर भी कहना पड़ेगा कि- “काश! मैंने उस समय वो काम कर लिया होता।” या “काश! मैं अपने जीवन के प्रति उस समय सचेत होता।”
आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी, “अब पछताये का होत है जब चिड़िया चुग गयी खेत।”
कही आपके जीवन में ऐसा तो नहीं हो रहा। कहीं आपके जीवन के समय रुपी खेत की लहराती फसल को कोई चिड़िया तो नहीं चुग रही।
अगर ऐसा है तो उस चिड़िया को तुरंत उड़ा दीजिये और बचा लीजिये अपनी फसल को, बचा लीजिये अपने खुशी भरे जीवन को।
वरना एक ही वाक्य आप जीवन भर दोहराते रहेंगे कि- “काश! मैंने उस समय यह कर लिया होता।”
संभल जाइये, अभी भी मौका है। आपने एक और कहावत जरूर सुनी होगी, “देर आये दुरुस्त आये।”
यदि आपके पास किसी काम में सफल (Success ) होने का कुछ भी समय और बाकी बचा है तो तुरंत संभल जाइये, मौका अभी भी आपके हाथ में है दोस्त, बस मेहनत (Hard work) कुछ ज्यादा करनी होगी।
जैसे कि मैंने आपको बताया कि जीवन के सबसे अफसोस भरे शब्द होते हैं, “काश! मैंने ऐसा किया होता।” लेकिन यदि आप अपने जीवन में कभी भी यह शब्द नहीं कहना चाहते तो आपको यह जरूर करना चाहिए–
1- जीवन का हर पल एक अवसर है और इस अवसर को कभी भी हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
2- जीवन के हर पल को और उससे जुड़े प्रत्येक कार्य को पूरे मन के साथ कर देना चाहिए।
3- आपका भविष्य आपके वर्तमान पर निर्भर करता है इसलिए अपने वर्तमान के हर क्षण का सही उपयोग करो।
4- कोई भी वह कार्य जिससे आपका भविष्य सुखमय बनता हो और वर्तमान में उसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़े तो वह काम कर देना चाहिए।
5- “Time Is Money” इस लाइन को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। ध्यान रखिये समय से कीमती कुछ नहीं होता।
बहुत से ऐसे Students आपको मिल जायेंगे जो रिजल्ट आने पर कहते हैं, “काश! मैंने सही से पढ़ाई की होती।”, “काश! मुझे एक महीने का समय और मिल गया होता।”, “काश! मैंने रेगुलर स्टडी की होती।”
लेकिन रिजल्ट आने के बाद इन लाइन का कोई मतलब नहीं रह जाता। रह जाता है तो केवल एक चीज और वह है- अफ़सोस।
कुछ Businessman भी ऐसे होते हैं जो अपने Business के fail हो जाने पर कहते हैं, “काश! मैंने अपने कर्मचारियों को खुश रखा होता।”, “काश! मैंने मार्केट के कम्पटीशन के लिए एक अच्छी Planning तैयार की होती।”
लेकिन यह “काश!” अफ़सोस में बदल जाता है और Business डूब चुका होता है।
दोस्तों! आजकल लोग अपनी Health की ओर कम और बाकी चीजों की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं और जब कोई रोग शरीर में लग जाता है तो फिर यही कहते हैं, “काश! मैंने अपनी हेल्थ की ओर ध्यान दिया होता।” या “काश! मैंने समय से Yoga किया होता।”
यदि आप “काश! मैंने ऐसा किया होता।” जैसे शब्दों से बचना चाहते हैं तो आपको यह कार्य कभी नहीं करने चाहिए–
1- आज से ही आलस (Laziness) करना छोड़ दीजिये। आलस सफलता का सबसे बड़ा दुश्मन होता है।
2- आज से ही कार्यों को टालना छोड़ दीजिये क्योकि टालने वाले कार्य कभी भी सही समय पर पूरे नहीं हो पाते।
3- Hard Work को छोड़कर Smart Work की आदत डाल लीजिये। स्मार्ट वर्क आपको कभी निराश या अफ़सोस करने का मौका नहीं देगा।
4- Negative Thinking को अपने माइंड से निकल दीजिये क्योंकि यह कभी आपको आगे नहीं बढ़ने देगी।
5- समय को कभी बर्बाद (Time Waste) मत कीजिये वरना समय आपको बर्बाद कर देगा और आप संभल नहीं पाएंगे।
आइये आज से ही संकल्प लें कि समय जो भी अवसर (Opportunities) मुझे देगा मैं उसे कभी जाने नहीं दुंगा और “काश!” जैसे शब्द को अपनी लाइफ से हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दुंगा।
ध्यान रखिये, समय की कद्र कीजिये ताकि आपको यह कभी न कहना पड़े कि “काश! मैंने ऐसा किया होता।”
————-*******————
दोस्तों! यह Best Inspirational Speech आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Motivational Speech on “Right Use of Time in Life“ आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी भाषण को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Sachme sir aapke blog ne hame bahut inspire kiya he thx sir
बहुत अच्छा ब्लॉग पोस्ट है, मुझे ये पोस्ट पढ़के बहुत अच्छा लगा, thanks for sharing this post.
Ye baat to sach hai ki hard work se jyada useful smart work hota hai aur jo log smart work par focus karte hain unki safalta ka probability hard work karne walo se badh jata hai. Thanks Amul for publishing this article.
EK bahut hi acha lekh. Dhanyavaad.
Bahut hi shandar lekh hea. Kaash pehle aesa kiya hota, Is sentence se hum sabka pala to jivan padta hi hea
very nice …
Excellent post, love your blog
Bahut Badhiya lekh hai… sirji…
” Muskhurate raho…. ek din pareshaniya pareshan hoke chali jayegi….”
Yehi motivation leke aage badhvata hu sir…
Very nice, Bahut hi achi speech hai
Thank you
good work sir
Thanks sir for this post VERY INSPIRATION
Bahut hi moitvational speech hai thanks for posting
ज्यादातर समय रहते हुए काम नहीं करते और एक “काश ” रह ही जाता है | आप की पोस्ट से समय पर काम करने की बहुत प्रेरणा मिली , शुक्रिया
Wow sir.
Thanks. For this awesome poem.
Very Nice Sir ,Lekin Sir Agar Aap Apni Speech Ko Audio me bhi dal de to bahut hi achcha rahega. Baki ye Article ne mere ander bahut energy bhar di hai. THANKS SIR
I often visit your website and I always got good content. I really appreciate your article that time is so valuable. Thanks for sharing it.
Kaaaaaassssss Maine Aisaaaa Kiya hota.
Wahh.
Mudda to bahut achha uthaya hai.
Like always, great content, Keep up the good work!!!
Like always, great content, Keep up the good work!
Wah sir kya likha hai bahut khub gajab ek dum…
aage bhi aise motivational thought/poem dalte rahna mai apke blog ko kafi time se follow kar rahi hu..
Dhanywad ji