आपकी कीमत क्या है? Motivational Story In Hindi

आपकी वैल्यू को बढ़ाने में सहायक एक प्रेरक कहानी

Inspirational Story On “Increase Your Value”

किसी शहर में एक बहुत बड़ा व्यापारी रहता था। अपनी मेहनत से उसने अपने व्यापार को इतना बड़ा बना लिया कि उसके सामने कोई भी अन्य व्यापारी टिक ही नहीं पाता था।

उसके एक बेटा था जिसका नाम कपिल था और जो लगभग 12 साल का था। स्कूल से आने के बाद कपिल व्यापार में अपने पिता की कुछ सहायता भी करता था।

व्यापारी को हमेशा यह चिंता सताती रहती थी कि क्या मेरा बेटा मेरे व्यापार को सही से चला पायेगा या नहीं? अगर सही से न संभाल सका तो मेरे व्यापार का क्या होगा?

increase your value hindi story
Increase Your Value

काफी विचार करने के बाद व्यापारी ने अपने बेटे की परीक्षा लेने के बारे में सोचा।

दूसरे दिन उसने एक बड़े डिब्बे में कुछ भरा और अपने बेटे को अपने पास बुलाया और कहा, “इस डिब्बे में कुछ भरा हुआ है। कुछ ऐसा करो कि इसके अंदर भरी हुई चीज की कीमत (value) बढ़ जाए। अगर तुम ऐसा कर पाते हो तो मैं तुम्हारा जेब खर्चा दोगुना कर दुंगा।”

कपिल ने डिब्बा खोला और देखा कि उसमे गेहूं भरे हुए हैं। वह सोचने लगा कि इन गेहूं को उनकी असली कीमत से ज्यादा कैसे बढ़ाया जाये।

उसके दिमाग में तुरंत एक विचार आया और वह तुरंत गेहूं पीसने वाली चक्की पर गया और गेहूं को पीसकर आटा (flour) में बदलकर ले आया और अपने पिता से बोला, “देखो पिताजी, मैं डिब्बे में रखी चीज को उसकी कीमत से और ज्यादा कीमती बना लाया हूँ। क्योंकि आटे की कीमत गेहूं से ज्यादा होती है अतः मैं सफल हुआ।”

व्यापारी बहुत खुश हुआ और उसने कपिल का जेबखर्चा दोगुना कर दिया। लेकिन व्यापारी को अपने बेटे की काबलियत पर अभी भी शंका थी।

उसने फिर अपने बेटे को बुलाया और कहा, “यह आटा लो और अब कुछ ऐसा करो कि इसकी कीमत और अधिक बढ़ जाए। अगर तुम ऐसा कर पाते हो तो मैं तुम्हारा जेब खर्चा फिर से दोगुना कर दुंगा।”

कपिल ने आटा ले लिया और कुछ सोचने के बाद भागता हुआ अपने घर के पास बनी बेकरी (bakery) पहुंच गया और उसने उस सभी आटे की ब्रैड (bread) बनवा ली और खुशी से झूमता हुआ अपने पिता के पास आकर बोला, “मैं उस आटे को ब्रैड में बदलकर ले आया हूँ। क्योंकि ब्रैड की कीमत आटे से ज्यादा होती है इसीलिए मैं जीत गया।”

इस बार भी उसका जेबखर्चा दोगुना हो गया। व्यापारी अब भी संतुष्ट नहीं हुआ। उसने फिर कपिल को बुलाया और कहा, “यह लो ब्रैड, और फिर कुछ ऐसा करो कि इसकी कीमत बढ़ जाए।मैं तुम्हारा जेब खर्चा फिर से दोगुना कर दुंगा।”

कपिल को फिर से अपना जेबखर्चा दोगुना करने का अवसर मिल गया। उसने कुछ सोचा और ब्रैड को लेकर अपने घर की रसोई में पहुंच गया। उसने अपनी माँ से केक बनाना कुछ दिनों पहले ही सीखा था।

फिर क्या था, उसमे ब्रैड को एक बड़ी केक में बदल दिया। इस केक को लेकर वह अपने पिता के पास पहुंचा।

केक देखते ही व्यापारी ने तुरंत अपने बेटे को गले लगा लिया और बोला, “आज मैं बहुत खुश हूँ। तुमने 50 Rs. के गेहूं को 500 Rs. की केक में बदलकर यह बता दिया कि तुम मेरे व्यापार को मुझसे भी ज्यादा आगे लेकर जाओगे। साथ ही तुमने अपनी योग्यता से अपने 1000 Rs. के जेबखर्च को भी आज 8000 Rs. कर लिया है।”

अब व्यापारी पूर्ण संतुष्ट था कि उसके व्यापार को उसका बेटा नई ऊंचाइयों तक ले जायेगा और कपिल भी 8000 का जेबखर्च पाकर खुश था।

यह प्रेरक कहानी सफलता की कुंजी (Key Of Success) है। आइये जानते हैं कैसे?

दोस्तों! यह कहानी केवल एक प्रेरणादायक कहानी ही नहीं बल्कि किसी के लिए भी जीवन में सफल होने की एक बहुत बड़ी सीख या कुंजी (Life lesson) है।

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि यदि किसी चीज की वैल्यू (या कीमत) लगातार बढ़ानी है तो उसकी क्वालिटी (या योग्यता) को लगातार बढ़ाते रहना होगा।

यही बात इंसानों पर भी लागू होती है। यदि किसी इंसान को अपनी वैल्यू (Value) लगातार बढ़ानी है तो उसे अपनी योग्यता (Skills) को लगातार बढ़ाते रहना होगा।

जिस तरह कपिल ने गेहूं को आटे में बदलकर उसकी क्वालिटी बढ़ा दी जिससे उसकी वैल्यू भी बढ़ गयी, इसी प्रकार आटे को ब्रैड में बदलकर और ब्रैड को केक में बदलकर लगातार उसकी वैल्यू को बढ़ाता गया और इस प्रकार उसने 50 Rs. के गेहूं को 500 Rs. के केक में बदल दिया।

इसी प्रकार कोई भी इंसान खुद की क्वालिटी (योग्यता) बढ़ाकर अर्थात खुद में कोई स्किल (skill) जोड़कर अपनी कीमत (वैल्यू) को बढ़ा सकता है। इसी प्रकार एक स्किल के बाद दूसरी और दूसरी के बाद तीसरी स्किल खुद में जोड़कर वह अपनी कीमत को जितनी चाहें उतनी बढ़ा सकता है।

आज कोई 10,000 Rs. हर महीने कमा रहा है तो कोई 10,00000 Rs. भी हर महीने कमा रहा है। कैसे?

क्या कारण है कि कोई ज्यादा तो कोई कम कमा रहा है?

इसका सीधा सा उत्तर है जिसके पास जितनी ज्यादा skills हैं वह उतना ही ज्यादा योग्य (Able) है और जो जितना ज्यादा योग्य है वह उतना ही ज्यादा कीमती (valuable) है अर्थात उतना ही ज्यादा कमाता है।

आपकी Skills ही आपकी Asset हैं इन्हें बढ़ाने में कोई कसर न छोड़िये।

तो देर किस बात की है दोस्तों! आज से ही अपनी skills को बढ़ाना शुरू कर दो, आपकी योग्यता (ability) भी बढ़नी शुरू हो जाएगी। समझ लो जितनी ज्यादा योग्यता उतनी ही ज्यादा कीमत।

तो बताइये आज आपकी कीमत क्या है? (What Is Your Value?)

यदि आप अपनी Value से संतुष्ट नहीं हैं तो आज से ही अपने अंदर Skills बढ़ानी शुरू कर दो। आप शुरू तो करो, मेरा वादा है यदि आप ऐसा कर पाये तो “खुद” को “बिल गेट्स” में convert करने में आपको कोई नहीं रोक सकता।

————-*******———— 

दोस्तों! यह Best Motivational Story with Moral आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Story on “Increase Your Value & Skills And Get Success” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कहानी को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

13 thoughts on “आपकी कीमत क्या है? Motivational Story In Hindi”

  1. Sir, aapke is post ne muje Apne Lakshya Ko paane me bahut madad ki hai. Me ab har bade goal Ko paane ke liye aapke die hue motivational tips Ko follow karke khud Ko motivate karti hu jisse mera goal hasil ho. Thank you very much sir.

    Reply
  2. Sir, aapke is lekh ne depression se bahar nikala aur khudka khoya hua confidence self respect wapis paay jisse aaj me khush hu aur aage badh raha hu. Thanks sir for getting me on right track.

    Reply
  3. Sir,
    Sabse pahle To Mai apko”Thanks ” bolna chahunga….
    Ye kahani padh kr Mujhme success hone ki ek aag si lag gayi hai…
    But,mujhe ek solution chahiye Mai jo kam kr rha hu use mai chod diya to mere ghar ka arthik sitithi kharab Ho jayegi.
    Mujhe mauka milta hai But bharosa nhi hota kids Wo company chalegy ki nhi….
    App to meri prblm samajh hi Gaye honge…….

    Plz. Sir comment

    Reply
    • Durgesh ji, Apni value badane ke liye naukri chorne ki kya jarurat hai….aap naukri ke sath skills grow kijiye….baad me uska fayeda promotion me bhi le sakte hain aur koi dusri acchi naukri ya work kar sakte han……

      Reply
  4. काफी शानदार पोस्ट है, ऐसे ही ;लिखते रहें! हमारी शुभकामनाए आपके साथ है|
    धन्यवाद

    Reply
  5. कहानी को सूत्र बना कर अपनी skills को बढ़ा कर अपनी वैल्यू को बढ़ने के ऊपर बहुत अच्छा आलेख आपने शेयर किया | दरसल हम सभी को हर दिन अपनी स्किल्स को बढाने की कोशिश करनी चाहिए | जो लोग ऐसा करते हैं उनकी वैल्यू बढती जाती है | जो बेकार बैठ कर समय बर्बाद करते हैं उनकी वैल्यू घटती जाती है |

    Reply

Leave a Comment