लोग अपनी जिंदगी बदलना (Change in Life) चाहते हैं। जिस तरह की बेरंग जिंदगी वह जिए जा रहे हैं उसे बदलने के बारे में वह बहुत बार सोचते हैं लेकिन चाह कर भी उनके जीवन में कोई Positive Change नहीं आ पाता। जिंदगी उसी पुराने तरीके से चलती रहती है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि केवल अच्छा सोचने से कुछ नहीं होता बल्कि कुछ अच्छा पाने के लिए कुछ अच्छा करना भी पड़ता है और कुछ अच्छा करने के लिए आपको एक सकारात्मक दबाव (Positive Pressure) की जरुरत होती है जिसकी वजह से आप कुछ अच्छा करने को प्रेरित (Inspire) हो पाते है।
आपने शायद न्यूटन के गति के पहले नियम (Newton’s first law of motion) के बारे में सुना होगा। न्यूटन के गति का पहला नियम बताता है कि कोई भी चीज यदि चल रही है तो हमेशा चलती रहेगी और कोई चीज यदि रुकी हुई है तो वह हमेशा रुकी रहेगी जब तक कि उस चीज पर कोई बल या दबाव न लगाया जाए।
न्यूटन का यह नियम सभी पर लागू होता है। चाहें कोई वस्तु हो या हम खुद हों, यह नियम सभी पर समान रूप से लागू होता है।
इस नियम के हिसाब से देखें तो यदि कोई व्यक्ति बोरिंग लाइफ (Boring Life) जिए जा रहा है तो हमेशा उसकी लाइफ बोरिंग ही रहेगी।
वह बार बार सोचकर भी कोई बदलाव नहीं ला सकता लेकिन जब कोई प्रेरणा या दबाव उस पर काम करने लगे तो उसके कार्य (Actions) बदल जायेंगे और उसके कार्य बदलने से उसकी बोरिंग लाइफ एक हैप्पी लाइफ (Happy Life) में बदल जाएगी।
और सबसे अच्छी बात यह है कि वह व्यक्ति तब तक हैप्पी लाइफ जीता रहेगा जब तक कि कोई नकारात्मक प्रेरणा या दबाव (Negative inspiration or pressure) उसके ऊपर काम न करने लगे।
सुनील को ही देख लीजिए, वह पिछले 2 साल से अपने बिज़नेस को अच्छा करने की सोच रहा था लेकिन उसका बिज़नेस अच्छी तरह नहीं चल पा रहा था। वह बहुत परेशान रहने लगा।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसने अपने Business को अच्छा करने के बारे में केवल सोचा था जबकि उसके कार्य पहले जैसे ही थे।
अब न्यूटन के नियम के अनुसार उसे किसी ऐसे दबाव कि जरुरत थी जो उसके कार्यों को सकारात्मक रूप से बदल सके।
एक दिन सुनील एक शादी में गया हुआ था, वहां उसे दिल्ली के एक बहुत सफल कारोबारी मिले। उन दोनों की आपस में बात होने लगी। रमेश उनकी लाइफ स्टाइल और बातों से इतना प्रभावित हुआ कि उसने अब अपने बिज़नेस को भी उस सफल बिजनेसमैन की तरह कल से करने का मन बना लिया।
दोस्तों! बस इसी बाहरी प्रेरणा या दबाव (External motivation or pressure) कि उसे जरुरत थी जो उसे दिल्ली के उस सफल कारोबारी से मिल गयी।
अब अगले दिन से उसने अपने कार्यों को बदला, कुछ अच्छी आदतें डाली ताकि बिज़नेस अच्छा रन कर सके। आज रमेश अपने शहर के एक सफल कारोबारी के रूप में जाना जाता है।
दोस्तों! यहाँ केवल यह बात समझने की है कि हम जिस स्थिति में आज है तो हमेशा उसी स्थिति में बने रहेंगे, जब तक कि उस स्थिति को बदलने के लिए हम कोई प्रयास नहीं करेंगे।
तो यदि आपका भी जीवन उसी तरीके से चल रहा है जिस तरीके से पहले चल रहा था और यदि आप उसमें Positive Change चाहते हैं तो आइये अब मैं आपको बताता हूँ कि ऐसे कौन कौन से बल या फोर्स हैं जो आपके वर्तमान जीवन को बदलकर एक खुशहाल जीवन (Happy Life) दे सकते हैं–
1- स्वः प्रेरणा (Self-motivation)– सबसे पहला force है आपकी स्वः प्रेरणा। यदि आप स्वः प्रेरित (self inspired) हो गए तो यह एक ऐसा बल है जो आपको इतना बदल कर रख देगा कि आप सफलता की ऊंचाइयों को छूने लगेंगे। स्वः प्रेरणा से लगातार आपके अंदर एक ऐसा Positive Force कार्य करता रहता है जो आपको कभी रुकने नहीं देगा।
2- अनुशासन (Discipline)– दूसरा force है आपके द्वारा अपनाया गया अनुशासन। यदि आपने अपने जीवन को अनुशासित कर लिया तो यह आप पर एक ऐसा सकारात्मक प्रभाव डालेगा जिसकी सहायता से आप कोई भी बड़ी से बड़ी सफलता (Big Success) प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अनुशासन ही आपके लक्ष्य और सफलता के बीच एक पुल का काम करता है।
3- नकारात्मक दबाव (Negative Pressure)– तीसरा force बाहरी नकारात्मक दबाव के रूप में आप पर कार्य करता है। बहुत से ऐसे Negative Pressure होते हैं जो आप पर सकारात्मक प्रभाव (positive effects) डालते हैं जिनसे आपको अच्छे परिणाम मिल जाते हैं। माता पिता या आपके किसी टीचर द्वारा दी गयी सजा का डर आप पर कुछ अच्छा करने का दबाव डालता है जिसके positive results मिलते हैं।
4- सकारात्मक दबाव (Positive Pressure)– चौथा force सकारात्मक दबाव के रूप में आप पर कार्य करता है। बहुत से ऐसे Positive Pressure होते हैं जो आप पर भी अच्छा प्रभाव (good effects) डालते हैं और जिनकी वजह से आप अपनी मनचाही सफलता प्राप्त कर पाते हैं। सफल बनने की इच्छा का होना और सफल होने पर कुछ मनचाही चीज मिलने की आशा आप पर सकारात्मक दबाव डालते हैं।
5- इच्छाशक्ति (Will Power)– पांचवा force आपकी इच्छाशक्ति है। आपकी will power एक ऐसी natural power है जो आपके जीवन को पूर्ण रूप से बदल सकती है। जिसके पास विल पावर है वह जो चाहें वह अपने जीवन से प्राप्त कर सकता है। अतः अपनी will power का उपयोग आप अपने जीवन में सफल होने के लिए जरूर करें।
दोस्तों! यह सभी force या pressure आपके जीवन को बदल सकते हैं।
यहाँ सबसे अच्छी बात यह है कि यदि इन बलों वजह से आपकी लाइफ यदि positive बन गयी और यदि आपको अपने जीवन में सफलताएं मिलने लगीं तो इन सफलताओं का सिलसिला तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि आप पर कोई नकारात्मक बल कार्य न करने लगें।
ऐसी स्थिति में यदि आप लगातार सफलताएं प्राप्त करते रहना चाहते हैं तो आपको अपने जीवन में आने वाले प्रत्येक negative force से दूर रहना होगा।
ऐसे लोग जिनके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा और वह यह आस लगाए बैठे हैं कि कुछ अपने आप अच्छा होगा तो वह यह समझ लें कि कुछ भी अपने आप अच्छा नहीं होता बल्कि अपनी स्थिति को बदलने के लिए आपको Force लगाना ही पड़ता है।
तो आइये न्यूटन के गति के पहले नियम को अपनी लाइफ में लगाना शुरू करें ताकि खुद में परिवर्तन लाकर सक्सेस प्राप्त की जा सके।
यह नियम आपके लिए एक वरदान की तरह है। लेकिन सावधान रहें यह नियम तभी तक वरदान है जब तक आप पर अच्छे बल कार्य कर रहे हैं। भूलकर भी यदि आपने कोई negative force का सहारा लिया तो यह अभिशाप के रूप में भी बदल सकता है।
अब यह आपके ऊपर है कि आप इस न्यूटन के नियम का किस तरह उपयोग करते हैं। आप सकारात्मक रूप से इस नियम को अपने जीवन में प्रयोग करें। सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। “Aapki Safalta” की शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।
————-*******————
दोस्तों! यह Best Self Improvement Tips आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Article on “How To Get Success by Newton’s First Law” आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
आपका बलाॅग बहुत अच्छा बना है और यह काफी सरल भी है।
सफलता प्राप्त करने के लिए आपने काफी बढ़िया नियम बताये
न्यूटन के नियम को सफलता पर लागू करने की आपकी ये पोस्ट बहुत रोचक है और बहुत लाभदायक भी | सही कहा आपने किसी नियम को समझने की जरूरत है फिर वो हर जगह काम करता है |
सफलता पाने के लिए आप जो भी नियम बतातेहै सभी लाजबाब होते है। सुंदर प्रस्तुति।
Bahut accha niyam btaya hai,success ka aaone amul jee,
Bahut bahut dhanyabaad