सफल होना है तो चलना ही होगा ! Motivational Speech In Hindi

आपने कभी बहती हुई नदी को ध्यान से देखा है। बड़ी तेजी के साथ अपने Origin Point से बहना शुरू करती है। शुरुआत से ही उसका लक्ष्य अपनी मंजिल (सागर) को प्राप्त करना होता है।

रास्ते में हजारों बाधाएं आने पर भी वह लगातार बहती रहती है। भले ही कुछ जगहों पर उसकी रफ़्तार कम हो जाए……लेकिन वह रूकती कभी नहीं है। अपनी सुरीली आवाज के साथ बहती हुई नदी अपनी मंजिल की ओर लगातार बढ़ती रहती है…….और कैसे भी हो अपना लक्ष्य प्राप्त करके ही रहती है।

motivational speech hindi
Motivational Speech

सोचो यदि नदी बीच में ही बहना छोड़ दे तो क्या होगा?……..उसका पानी ठहर जायेगा और वह कुछ ही दिनों में सूख कर नष्ट हो जाएगी।

दोस्तों! यही हमारी Life में होता है। यदि सफल होने के लिए आप कोई लक्ष्य तय करते हैं तो उस लक्ष्य तक पहुंचने की पहली शर्त यह है कि आपको लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है।…..यदि कहीं रुके तो असफलता निश्चित है।

अपने मनपसन्द लक्ष्य तक पहुंचना आसान कार्य नहीं होता।…….यदि आसान होता तो आज दुनिया के सभी लोग सफल होते। सफलता के रास्ते में बहुत सी बाधाएं सामने मुँह फैलाये खड़ी मिलती हैं। यह बाधाएं हमें रोकने की पूरी कोशिश करती हैं।

जो लोग मन से कमजोर होते हैं, जिनका confidence level बहुत कम होता है। वह इन परेशानियों के आगे झुक जाते हैं और असफलता को स्वीकार कर लेते हैं…….और बाद में अपने भाग्य को कोसते हैं।

लेकिन आप जैसे वीर लोग इन परेशानियों का सीना तान कर सामना करते हैं।……..भले ही Target तक पहुंचने की Speed में कुछ समय के लिए कमी आ जाए लेकिन रुकते कभी नहीं है। और जो रुकते नहीं है उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक ही नहीं सकता।

ध्यान रखिये! लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगातार चलते रहना पहली शर्त है।

लगातार बहती नदी ही अपनी मंजिल प्राप्त करती पाती है।

समय हमेशा चलता रहता है इसलिए दुनिया का हर इंसान समय का गुलाम है।……..हवा हमेशा चलती रहती है, कभी कम रफ्तार से तो कभी तेजी से, लेकिन रूकती कभी नहीं है इसलिए दुनिया के किसी भी जीव का जीवन हवा के बिना संभव ही नहीं है।

सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड जिसमे अरबो गैलेक्सी है, खरबों तारे हैं और अनगिनत ग्रह हैं, सभी चलते रहते हैं, कभी रुकते नहीं है।

प्रकृति का नियम है कि जो रुक गया, उसका असफल होना या नष्ट होना तय है।

यदि आप अपने Goal को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज से ही अपनी कमर कस लीजिये और खुद से वादा कीजिये कि रुकना कभी नहीं है।

विवेकानंद जी ने सही ही कहा है, “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको।”

सोचो कि जो लोग अपना लक्ष्य केवल इसलिए छोड़ देते हैं कि “इसके लिए चलना बहुत पड़ेगा”, इससे ज्यादा बड़ी असफलता कोई नहीं हो सकती…….क्योंकि सफलता व असफलता तो बाद की बात है, खुद को बिना प्रयास के असफलता की ओर धकेल देना, इससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता।

आपका दिल आपका सबसे बड़ा दोस्त है, वह आपके लिए, केवल आपके लिए हमेशा धड़कता रहता है ताकि आप अपनी मंजिल प्राप्त का सकें।

आपके शरीर के खून की हर एक बूँद हमेशा चलती रहती है, कभी नहीं रुकती, किसके लिए? केवल आपके लिए।

आपके शरीर के बहुत से अंग हमेशा चलते रहते हैं और संदेश देते रहते हैं कि लगातार चलना ही सफल जीवन है।

आपके कान हमेशा सुनते हैं और आपकी आँख हमेशा देखती है। किसके लिए? केवल और केवल आपके लिए ताकि आप सफलता की ओर हमेशा बिना रुके बढ़ते रहे।

दोस्तों! अब मैं आपको फिल्म “सफर” के एक गाने के बारे में बताना चाहता हूँ जिसे जिसे “मन्ना डे” ने गाया है, जरा इसकी Motivational Lines को तो पढ़िए–

नदिया चले चले रे धारा

चन्दा चले चले रे तारा

तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……..

जीवन कहीं भी ठहरता नहीं है

आँधी से तूफां से डरता नहीं है

तू ना चलेगा तो चल देंगी राहें

मंज़िल को तरसेंगी तेरी निगाहें

तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……….

पार हुआ वो रहा जो सफ़र में

जो भी रुका फिर गया वो भंवर में

नाव तो क्या बह जाये किनारा

बड़ी ही तेज़ समय की है धारा

तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा।

तो देर किस बात की है दोस्तों! यहाँ सफलता का रहस्य यह है कि आज और अभी से कमर कस लो और लक्ष्य तय करके उसकी ओर चलना शुरू कर दो। चलते रहे और बीच रास्ते में आयी बाधाओं को सीना तान कर पार करते रहे तो सफलता आपके कदमों में होगी।

————-*******————

दोस्तों! यह Best Inspirational Speech In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Speech on Never Give Up आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी भाषण या प्रेरक लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

53 thoughts on “सफल होना है तो चलना ही होगा ! Motivational Speech In Hindi”

  1. Sir apki website par original content diya jata ha muje apke dyra di gyi jankari bhout acchi lagi agar ap moje yh bta ske ki agla airtical kab ayega your very very knowledge full airtical thanks sir

    Reply
  2. Amul Sharma Ji, आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है जी! आपके सभी लेख अच्छे और प्रेरक होते हैं!
    क्या मैं आपके वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिख सकता हूँ?

    राजु कुमार यादव

    Reply
  3. Very good motivation speech . Thankyou so much..
    Or bi motovation post ya upload karein please… Ya email id mein mail kar sakte ho

    Reply
  4. मैने कई बार यह लेख पढ़कर अपने मन को तृप्त किया पर कमेंट एक बार भी नही किया आज तो कमेंट करना बनता हैं सर – धान का कटोरा निवासी 🙏

    Reply
  5. बहुत अच्छा लेख है आपका यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.

    Reply
  6. भटके हुए इन्सानोँ को सही राह दिखाने के लिए बहुत ही उत्तम लेख है
    Thanks a lot of this post

    Reply
  7. Aapka motivation🕵‍♂ life line 👌bahot bahot HI achha hai ye un sabhi logo ko kamyabi ki OR🏃‍♂ agrsar karegi —-OR mere tarf se aapko __🙏thanks🙏 __👀

    Reply
  8. बहुत ही सुन्दर लेख
    आपका ह्रदय से आभार

    Reply
  9. बहुत बढ़िया भाई।
    प्रकृति का नियम है जो रुक गया उसका नष्ट होना तय है।

    Reply
  10. Wonder.. Sir kya aapne content likha hai safalta ke uper.. Aaj main pahli baar aisi content padha hun.. Yah content mere liye bahut preranadayak hai.. Yah mere life ke liye bahut hi useful hai… Main aapse bahut inspired hun.. Thanks sir for sharing us..

    Reply
  11. Great Sir,
    जबरदस्त, आपने बहोत ठीक कहा रुका हुआ पानी और रुका हुआ इंसान अक्सर सड़ जाते है।
    अगर अपने पैशन में, या अपने किसी बिजनेस/व्यापार में जितना है तो पागल तो बनना पडेगा।
    पागल में इसलिए कहता हूँ, क्यूंकि पागलो ने ही इतिहास रचा है और समझदारो ने उसे पड़ा है।
    समझदार लोगो की एक प्रॉब्लम है, की वे अभी भी मुजमे कुछ कमिया ढूंढने में व्यस्थ है।

    Reply
  12. बहुत ही बेहतरीन पोस्ट। आपका बहुत बहुत धन्यवाद ऐसे आर्टिकल भेजते रहिए। शुक्रिया

    Reply
  13. मंजिल पर पहुचने के लिए चलना बहुत ही जरूरी हैं| बहुत ही प्रेरनादायी लेख हैं|

    Reply
  14. बहुत ही बेहतरीन पोस्ट। आपका बहुत बहुत धन्यवाद ऐसे आर्टिकल भेजते रहिए। शुक्रिया

    Reply
  15. चलते रहो क्योंकि असफलता आपके पीछे, अगर आप रुक जायेंगे तो असफलता आपके सामने आ जाएगी, इससे आगे रहना है तो चलते रहो क्योंकि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगातार चलते रहना पहली शर्त है, धन्यवाद

    जिस तरह आप लिख रहे है इस तरह एक सफल आदमी लिख सकता है मुझे लगता है इस blog ने आपको success बना दिया हैं

    Reply
  16. इस आर्टिकल में आपने काफी प्रेरणादायक लेख प्रस्तुत किया है! इस लेख को पढने के बाद हमको काफी प्रेरणा मिलती है! इतना बेहतरीन लेख प्रस्तुत करने के लिए आपका दिल से शुक्रिया….

    Reply
  17. अच्छा लेख है | मराठी में एक कहावत है “जो थांबला तो संपला.” इसका हिंदी भाषांतर होगा “जो ठेरा वह ख़तम हो गया |” मुझे इसकी सत्यता आज मालूम हुई |

    Reply
  18. सुख – दुःख , हार -जीत , सफलता – असफलता जिंदगी का हिस्सा हैं | जिसने इनसे घबरा कर संघर्ष ही छोड़ दिया उसकी असफलता निश्चित है | जो लगातर चलता रहेगा वो ही परिस्थितियां बदलने पर लक्ष्य को पा सकता है | प्रेरणादायक आलेख

    Reply

Leave a Comment